Bikaner ने अपने नाम किया माली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 ट्रिपली 11 खिताब
Bikaner News: जैसलमेर में आयोजित 2025 माली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल ट्रिपल 11 बीकानेर और महादेव क्लब के बीच खेला गया। ट्रिपल 11 बीकानेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए महादेव क्लब की टीम 9 विकेट खोकर 76 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिपल 11 बीकानेर ने मात्र एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
टीम के राहुल पंवार ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 32 रन बनाए और 2 विकेट लिए। उन्हें उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हिमांशु गहलोत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। टीम के कप्तान रवि परिहार ने राहुल पंवार का साथ देते हुए शानदार बल्लेबाजी की और दो चौके लगाकर टीम को लक्ष्य हासिल करने में मदद की। ट्रिपल 11 बीकानेर की जीत में ललित सांखला, मूलचंद गहलोत, आनंद गहलोत, मुकुल गहलोत, दुर्गेश सांखला, गिरिराज पंवार, कृष्णा सैनी, राकेश, विजेंद्र पंवार और दिलीप परिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महादेव क्लब के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई। Bikaner News
ट्रिपल 11 बीकानेर की यह जीत टीम की कड़ी मेहनत, बेहतर तालमेल और खेल के प्रति जुनून का नतीजा है। सभी खिलाड़ियों ने पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाई और पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। इस जीत ने न केवल बीकानेर को गौरवान्वित किया, बल्कि माली समाज में खेल के प्रति नई प्रेरणा भी जगाई।
इस जीत के साथ, ट्रिपल 11 बीकानेर ने माली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब अपने नाम किया और फाइनल में दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। Bikaner News