Movie prime

Bikaner: जिले में 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित होंगे शहरी सेवा शिविर 2025

 
BIKANER news

Bikaner: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार, "नगरीय सेवा शिविर 2025" का आयोजन 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार को जिला प्रशासन सभागार में शिविर की तैयारियों पर चर्चा हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला कलेक्टर ने संबंधित आठ विभागों के जिला अधिकारियों के साथ-साथ नगरीय निकायों और नगरीय निकाय विभाग को शिविर में उपस्थित लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें अधिकतम सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

नगरीय सेवा शिविर में ये आठ विभाग भी भाग लेंगे
जिला प्रशासक ने बताया कि नगरीय सेवा शिविर के अंतर्गत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ऊर्जा, लोक निर्माण, वित्त, महिला एवं बाल विकास, तथा चिकित्सा एवं नियोजन विभाग सहित आठ विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य भी किए जाएँगे। शिविर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित किए जाएँगे।

नगर निगम यह कार्य शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत करेगा
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि "शहरी सेवा शिविर 2025" के अंतर्गत नागरिकों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर किया जाएगा। अभियान के तहत सफाई, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व नई लाइटें लगाना, टूटे हुए फेरो-कवर व क्रॉसिंग की मरम्मत, पैचिंग कार्य, सार्वजनिक पार्कों की सफाई, ब्लैक स्पॉट की मरम्मत, सीवरेज कनेक्शन व मरम्मत, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व मरम्मत, कार्यालय में लंबित फाइलों का निपटान, विभिन्न प्रकार के पट्टे (राज्य अनुदान, भूमि उपयोग परिवर्तन, खाई खोदना, कच्ची बस्ती 69ए, कृषि भूमि), नाम परिवर्तन, फायर ब्रिगेड एनओसी, स्ट्रीट वेंडर पंजीकरण, भवन निर्माण स्वीकृति, ट्रेड लाइसेंस, जन्म, मृत्यु व विवाह पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उपखंड एकीकरण, पट्टा मुक्ति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना/प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन, एसबीएम 2.0 के तहत घरेलू शौचालय निर्माण के लिए आवेदन आदि कार्य किए जाएंगे। *नगर निगम के शिविर वार्ड मुख्यालय पर लगेंगे*

नगरीय सेवा शिविर के अंतर्गत, नगर निगम द्वारा बुधवार को वार्ड 13, 14 और 15, गुरुवार को वार्ड 36, 37 और 50, शुक्रवार को वार्ड 51, 52 और 53 तथा शनिवार को वार्ड 54, 66 और 67 के लिए दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में शिविर लगाए जाएँगे।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत, आयुक्त नगर निगम श्री मयंक मनीष, आयुक्त बीडीए सुश्री अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल, एडीएम सिटी श्री रमेश देव, उपायुक्त निगम श्री यशपाल आहूजा, एसडीएम बीकानेर सुश्री महिमा कसाना सहित विभिन्न 8 विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिले के सभी एसडीएम, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ईओ और संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।