Bikaner: मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, रामदेवरा जा रहे दो सगे भाइयों की मौत
Aug 30, 2025, 18:30 IST
Bikaner: बताया गया है कि रामदेवरा जा रहे दो भाइयों की मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। यह घटना 28 अगस्त की रात लूणकरणसर में हुई। इस संबंध में 3ई छोटी श्रीगंगानगर निवासी मोहित पुत्र मदनलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह अपने भाई रोहित के साथ बाइक से रामदेवरा जा रहा था। इसी दौरान बामनवाली के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई की मौत हो गई।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Bikaner