Movie prime

Bikaner: श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने पकड़े 4 शातिर चोर, कई वारदातों को दे चुके अंजाम 

 
bikaner

Bikaner: श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने चार कुख्यात चोरों को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के निर्देशन में पुलिस टीम ने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार चोरों को पकड़ा है। 

स्वामी ने प्रदेश भर के सभी थानाधिकारियों से इन चोरों के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी भी मांगी है। स्वामी ने बताया कि 
1- सन्नी उर्फ ​​सुनील (31) पुत्र धर्मवीर सांसी, निवासी गगनखेड़ी, थाना सदर हांसी, हिसार; 
2- विजेंद्र उर्फ ​​फौजी (40) पुत्र मनफूल सांसी, निवासी गगनखेड़ी; 
3- राजेश (42) पुत्र सोनू सांसी, निवासी गगनखेड़ी; 
4- रामनिवास उर्फ ​​राम (44) पुत्र रोनकराम, निवासी मोठ रागडान, थाना नारनोद, हिसार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा गया है। 

स्वामी ने बताया कि ये आला दर्जे के चोर हैं जो लोगों से बातें करके चोरी व लूटपाट करते हैं। इनके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। राज्य के हर थाने में उनकी सूचना दे दी गई है और अगर किसी मामले में उनकी तलाश है तो उनसे जानकारी मांगी गई है। चोरों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई चोरियाँ उजागर होंगी।