Movie prime

Bikaner: श्री पाबु मंडल सेवा समिति 4 सितंबर को कोडमदेसर भैरवजी मेले में पदयात्रियों के लिए लगाएगी दाल-बाटी-चूरमे की सेवा​​​​​

 
BIKANER

Bikaner: श्री पाबू मंडल सेवा समिति मुड़िया मालियों का मोहल्ला बीकानेर की ओर से कोडमदेसर भेरू जी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार, 4 सितंबर को मावड़िया माता जी मंदिर के सामने दाल बाटी चर्च सेवा का आयोजन किया जाएगा।

समिति के विकास तंवर ने बताया कि स्थानीय निवासियों और सभी मित्रों के सहयोग से श्री पाबू मंडल सेवा समिति पिछले 26 वर्षों से मावड़िया माता जी मंदिर के सामने श्रद्धालुओं के लिए दाल बाटी चर्च सेवा का आयोजन करती आ रही है।

गुरुवार, 4 सितंबर, बारस के दिन शाम 6:00 बजे सेवा स्थल पर श्री भेरूनाथ दीप प्रज्वलन के साथ प्रसाद सेवा शुरू होगी, जो प्रभु इच्छा तक अनवरत जारी रहेगी। Bikaner

तंवर ने बताया कि सेवा की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कार्य दायित्व सौंपे गए और अब तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

बैठक में अर्जुन कच्छावा, पूर्व पार्षद नरेंद्र सोलंकी,  देवेन्द्र तंवर, आनंद तंवर, अशोक सोनी, छगनलाल सोलंकी, राजेंद्र तंवर, प्रेमरतन तंवर, सुधीर तंवर, राजेश सोलंकी, पुखराज सोनी, विजय सिंह चौहान, राजेश तंवर, विकास सोलंकी, अजयपाल तंवर, इंद्रजीत तंवर, दुष्यन्त तंवर,तरूण सोनी, रवीन्द्र सोलंकी, गोविंद तंवर, दीपक तंवर, मयंक सोलंकी, सुरेश तंवर, लोकेश तंवर, गिरधर तंवर, राजू सोनी, पंकज तंवर, सनी तंवर, रमेश सोनी, महेश सोलंकी, सौरव सोलंकी, गौरव सोलंकी, हिमांशु तंवर, मुकुंद तंवर एवं मित्रगण एवं मोहल्लेवासी उपस्थित थे। Bikaner