Bikaner Power Cut Today: आज बीकानेर के इन इलाकों में बिजली रहेगी बाधित
Aug 27, 2025, 08:52 IST
Bikaner Power Cut Today: बिजली कटौती। गैस आपूर्ति प्रणाली (जीएसएस) के आवश्यक रखरखाव और पेड़ों की छंटाई आदि के कारण, बुधवार, 27 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निम्नलिखित स्थानों पर बिजली बाधित रहेगी।
ओड़ो का बास, विमल भवन के पीछे, सर्वोदय बस्ती और आसपास के क्षेत्र।
*सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक*
नायकों का मोहल्ला, चंवरियों का मोहल्ला, चूना भट्टे के पास, रामदेव मंदिर, कादरी आटा चक्की के पास, सफील के पास, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल सेंटर, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा, होटल सिमरन आदि। Bikaner Power Cut Today