Bikaner Power Cut: बीकानेर के इन इलाकों आज रहेगा बिजली कट
जाने समय और क्षेत्र की लिस्ट
Aug 2, 2025, 08:48 IST
Bikaner Power Cut: आज शनिवार, 2 अगस्त, 2025 को जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए आज प्रातः 07:00 बजे
से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बंगला नगर, नाल रोड, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गणेश कॉलोनी, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, भाया होटल, वैलिएंट स्कूल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, बडू मार्केट का क्षेत्र।
*प्रातः 07:00 बजे
से 11:00 बजे तक*
अग्निशमन एमडीवी कॉलोनी के पास, रामदेव मंदिर के पास, सी सेक्टर, एफ सेक्टर एमडीवी कॉलोनी, लिटिल चिल्ड्रन स्कूल एमडीवी के पास। Bikaner Power Cut