Bikaner Power Cut: जीएसएस/फीडर रख-रखाव के चलते बीकानेर के इन इलाकों में कल रहेगा पावर कट
पावर कट का ये रहेगा समय
Bikaner Power Cut: जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक, के दौरान शनिवार 05 जुलाई को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगंर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पोलोटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका का क्षेत्र।
*प्रातः 06:00 बजे
से 10:00 बजे तक*
शंकर पान वाला, गहलोत अस्पताल, पीएन प्लेस, खेतेश्वर बस्ती, खेतेश्वर मंदिर, बुचिया कारखाना, हैदरी मस्जिद, चूना भाटा, माधो जी की बाड़ी, जगदंबा एसटीडी, कादरी कॉलोनी, रामचंदर जी की बाड़ी, चोपड़ा बाड़ी, डी3, डी8 और डी1 का क्षेत्र। Bikaner Power Cut
*प्रातः 07:00 बजे
से 10:00 बजे तक*
भुट्टो का बास का क्षेत्र।