Movie prime

Bikaner: 5 थानों के बदले थानेदार, देखें पूरी लिस्ट

 
BIKANER NEWS

Bikaner: जिला पुलिस अधीक्षक ने सोमवार रात मौखिक आदेश जारी कर जिले के पांच थानों में नए थाना प्रभारी (एसएचओ) नियुक्त किए।

आदेश के अनुसार, कविता पुनिया को नयाशहर थाना, कानाराम को देशनोक थाना, रामकेश को जसरासर थाना, अनूप सिंह को महाजन थाना और समर प्रताप को कोलायत थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। अब सभी थानों का कार्यभार अधिकारियों को सौंप दिया गया है। BIkaner