Bikaner: 27 सितंबर को इन इलाकों में नहीं आएगी पानी, जल आपूर्ति रहेगी बंद
Sep 25, 2025, 16:00 IST
Bikaner: जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग 27 सितंबर को सांखू डेरा स्थित उच्च जलाशय और पेयजल टंकी की सफाई करेगा। विभाग की अधिशासी अभियंता ऋतु मिसन ने बताया कि सफाई कार्य के दौरान शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि फड़ बाजार, कुचिलपुरा, कमला कॉलोनी, वाल्मीकि बस्ती, पंजाबगिरान, अमरसिंहपुरा, पवारसर, रानीसर बास और पुलिस लाइन क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने जनता से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से ही पानी का स्टॉक कर लें। Bikaner