Bikaner News: अवैध कनेक्शनों को काटने हेतु जलदाय विभाग ने चलाया अभियान
अवैध कनेक्शनों पाए जाने पर साथ लगेगा जुर्माना
Bikaner News: जलदाय विभाग की जल वितरण पाइपलाइनों और राइजिंग मेन्स में उपभोक्ताओं द्वारा किए गए अवैध कनेक्शनों को काटने और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया जारी है। विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री खेम चंद सिंगारिया ने सभी अधिशासी, सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं को अवैध कनेक्शन काटने और बकाया राजस्व वसूली की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में सभी अवैध कनेक्शनों को या तो काटकर या जुर्माना लगाकर काटेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 1 अप्रैल से अब तक जिले में 2,023 अवैध जल कनेक्शन काटे जा चुके हैं। Bikaner News
पिछले सप्ताह बीकानेर शहर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी, चौंखुटी मोहल्ला, सर्वोदय बस्ती, चौधरी कॉलोनी, गोपेश्वर बस्ती, लाल गुफा रोड, धोबी तलाई, रानी बाजार, जेल रोड, विनायक नगर और भीनासर जैसे इलाकों में 27 अवैध जल कनेक्शन काटे गए।
उन्होंने पुलिस को अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध जल कनेक्शन काटते समय यदि सरकारी संपत्ति को कोई नुकसान होता है, तो उपभोक्ता से नुकसान की भरपाई के लिए एफआईआर दर्ज करने तथा उक्त कनेक्शन के अवैध रूप से चालू रहने से लेकर आज तक की जुर्माना राशि उपभोक्ता से वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। Bikaner News
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अवैध जल कनेक्शन काटने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे विभाग के नियमानुसार अपने अवैध जल कनेक्शन नियमित करवाएं।