Bikaner News: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, 1 की मौत, पुलिस लाइन के सामने हुआ सड़क हादसा
Nov 21, 2025, 12:16 IST
Bikaner News: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। घटना 20 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे सदर थाना इलाके में पुलिस लाइन के सामने हुई। इस संबंध में अमरसिंहपुरा निवासी रविंद्र कुमार ने एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
आवेदक ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता लीलाकृष्ण और मां घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके पिता की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल है। आवेदक की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच ASI दीपा शर्मा को सौंप दी है। Bikaner News