Bikaner News: बीकानेर के इस कॉलेज की पूरे इंडिया में बोलती है तूती, जानिए प्रसिद्धि का कारण
Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में स्थित राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government PG Law College, Bikaner) पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। इस कॉलेज को अब लोग "जज प्रोफेसर और RAS बनाने वाली फैक्ट्री" के नाम से जानने लगे हैं। Bikaner
इस संस्थान से हर साल बड़ी संख्या में छात्र न्यायिक सेवाओं, आरएएस, और प्रोफेसर जैसी प्रतिष्ठित नौकरियों में चयनित होते हैं। यही कारण है कि यह कॉलेज अब जयपुर के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा विधि शिक्षा संस्थान माना जाता है। खास बात यह है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जिया-उल-हक भी इसी कॉलेज से एलएलबी कर चुके हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भगवानराम बिश्नोई ने बताया कि कॉलेज 1948 से चल रहा है. Judge Professor and RAS making factory
अब तक यहां से पढ़कर निकले कई छात्र हाईकोर्ट के जज बन चुके हैं। यहां तक कि अब भी तीन-चार जज इसी कॉलेज से पढ़कर आये हैं। डॉ. ए.एस. बिश्नोई ने कहा कि जब भी कानून या न्यायालय से संबंधित सरकारी भर्ती होती है तो सबसे अधिक विद्यार्थी इसी कॉलेज से चयनित होते हैं। जयपुर के बाद बीकानेर में यही वह कॉलेज है जहां से सबसे ज्यादा छात्र ज्यूडिशियल सेवा के लिए जाते हैं। कॉलेज के संकाय भी उत्कृष्ट हैं, जो छात्रों को कानून की गहरी समझ प्रदान करते हैं। Government PG Law College, Bikaner
यहां पढ़ाई लगातार होती है और छात्र भी पढ़ाई में रुचि रखते हैं। यह एक सरकारी कॉलेज है, इसलिए यहां प्रवेश केवल योग्यता के आधार पर होता है। इससे पहले यह महाविद्यालय राजकीय डूंगर महाविद्यालय के अधीन एक संकाय के रूप में कार्य करता था, लेकिन 21 जनवरी 2005 को राजस्थान सरकार ने इसे एक स्वतंत्र महाविद्यालय घोषित कर दिया। Bikaner News