Bikaner News: महिला से चैन स्नेचिंग मामले में पुलिस को मिली कामयाबी
दोनों आरोपी गिरफ्तार
Jul 30, 2025, 09:28 IST
Bikaner News: महिला से चैन स्नैचिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 10 जुलाई को कमला देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह डीआरएम कार्यालय के पास पहुंची तो बाइक सवार युवकों ने उसकी सोने की चेन छीन ली और उसे तोड़ दिया।
पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई।
पुलिस ने रायसिंहनगर के रहने वाले राहुल और अजय दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के सम्बंध में पुछताछ कर रही है। Bikaner News