Bikaner News: ऑनलाइन जुआ गिरोह का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

 

Bikaner News: पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देश पर बीकानेर पुलिस ने ऑनलाइन जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार, वृत्ताधिकारी सदर अनुष्ठा कालिया के नेतृत्व में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने से दो आरोपियों प्रमोद खत्री पुत्र गिरधारी लाल और वली मोहम्मद उर्फ ​​विशाल पुत्र शौकत अली निवासी सुभाषपुरा को महानिरीक्षक के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया। 

प्रमोद खत्री फर्जी खाते बनाकर उनमें बड़े पैमाने पर जुए और सट्टे की रकम जमा करके अवैध ऑनलाइन जुआ संचालित करता था। इन अवैध खातों में पैसा जमा करने पर, विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइटों पर जुए की साइटें उपलब्ध कराई जाती थीं, जिनके माध्यम से जुआ और सट्टा संचालित किया जाता था। Bikaner News

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में करोड़ों रुपये के सट्टे का लेन-देन सामने आया है। इन अवैध खातों को सीज करने, अन्य आरोपियों को पकड़ने और आगे की जांच के प्रयास जारी हैं। Bikaner News