Bikaner News: कोटगेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 33.94 किलो डोडा पोस्ट किया जब्त, पुरुष व महिला गिरफ्तार 

 

Bikaner News: कोटगेट पुलिस ने रानी बाजार अंडरपास के पास एक जगह पर छापा मारकर एक आदमी और एक औरत को गिरफ्तार किया। उनके पास से 33 kg 940 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। कोटगेट SHO धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी जेठाराम नागौर का रहने वाला है और औरत जसवीर कौर हनुमानगढ़ की रहने वाली है। 

उन्होंने बताया कि बड़ी मात्रा में ड्रग्स की गैर-कानूनी तस्करी की जानकारी मिली थी। इस पर एक टीम बनाकर रानी बाजार अंडरपास के पास एक गली में बड़ी जगह पर छापा मारा गया, जहां तस्करी का डोडा पोस्त और दोनों आरोपी बरामद हुए। Bikaner News