Bikaner News: बड़ा हादसा टला, ओवरलोड ट्रेलर में लगी आग, नापासर मुख्य बाज़ार का मामला
Bikaner News: नापासर मेन मार्केट में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। गीता देवी बागड़ी गर्ल्स स्कूल के पास से गुजरते समय चावल के भूसे से भरे एक ओवरलोड ट्रेलर में अचानक आग लग गई। चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रेलर की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से वह बिजली के तारों से टकरा गया, जिससे भूसे में आग लग गई।
सूचना मिलने पर नापासर पुलिस स्टेशन ऑफिसर सुषमा कुमारी शेखावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। स्थानीय गांववालों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गांववालों ने बताया कि मेन मार्केट से ओवरलोड ट्रेलर का गुजरना बहुत रिस्की है। जिस जगह ट्रक में आग लगी, उसके ठीक पास इलाके का सबसे बड़ा गर्ल्स स्कूल है। अगर आग फैल जाती तो काफी नुकसान हो सकता था। Bikaner News
थाना ऑफिसर सुषमा शेखावत ने बताया कि पहले बीकानेर से फायर ब्रिगेड बुलाई गई थी, लेकिन आग फैलने पर दूसरी गाड़ी बुलाई गई। ASI कविंदर कुमार और उनकी टीम ने आग बुझाने में एक्टिव रोल निभाया। अच्छी बात ये रही कि किसी की जान नहीं गई और एक बड़ा हादसा टल गया।
गांव वालों ने मांग की है कि प्रशासन मेन मार्केट में ओवरलोडेड ट्रेलरों की आवाजाही पर रोक लगाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। Bikaner News