Bikaner News: आपसी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से किया हमला, 3 हमलावर फरार 

 

Bikaner News: आपसी रंजिश में एकजुट हुए तीन लोगों ने सुभाष मार्ग पर जाकर एक राहगीर युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। 

कमला कॉलोनी स्थित बड़ी कर्बला के पास रहने वाले समीर खान ने कोटगेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह एमआर होटल के ठीक आगे कर्बला के सामने एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था। जैसे ही वह निकला, बाइक सवार विक्की पठान, निकू और भूरा ने उसे रोक लिया और मारपीट की। जब वह जान बचाने के लिए गली में भागा, तो तीनों ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। Bikaner News

मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। फड़ बाजार में गाड़ी पार्क करने को लेकर उनका झगड़ा था। गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को महक नाम की महिला ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया था। 

इस मामले में सोहिल पठान, समीर उर्फ ​​शेरू, आज़ाद उर्फ ​​कलवा, जावेद उर्फ ​​मछली, सागर उर्फ ​​दुलिया, फ़रीद, रिहान खान और माजिद पर रास्ता रोककर हथियारों से हमला करने का आरोप था। शुक्रवार को समीर पर हुए हमले को उसी मामले से जुड़ा माना जा रहा है। Bikaner News