Bikaner news: बीकानेर में साइबर आरोपी गिरफ्तार , कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र ऐसे करता था साइबर ठगी
बीकानेर साइबर टीम ने एक आरोपी को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में साइबर थानाधिकारी रमेश सर्वटा की टीम ने की है। साइबर टीम ने कॉलेज में पढने वाले प्रमोद को गिरफ्तार किया है। जो कि साइबर ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है।
आरोप है कि साइबर गिरोह के साथ मिलकर प्रमोद कमीशन के हिसाब से साइबर ठगी के पैसे डलवाते और फिर विड्रोल करवा लेते थे। गिरोह द्वारा अपने साथी धर्मारामके बैंक खाते में 7 लाख रूप्ए साइबर ठगी के डलवाए और फिर निकाल लिए।
साइबर पुलिस के अनुसार आरोपी गिरोह बनाकर अलग-अलग राजयों व जिलों में साइबर फ्रॉड की राशि का लेनदेन खाते में कर लेते है। जिसके बाद किराये पर कमीशन के हिसाब से लिए गए खातों में पैसे डलवाकर निकाल लेते थे। पुछताछ में सामने आया है कि अब तक यह रूप्ए से अधिक की राशि अलग-अलग राशिखातों में डलवा चुके है। साइबर ठगी करने वाले इस गिरोह के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में ठगी कर चुके हैं।