Bikaner News: कंपनी से 12 लाख की ठगी, फर्जी घर दिखाकर लिया लोन, कई आरोपी हुए नामजद

 

Bikaner News: एक फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन लेकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एपीएसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि पुनीन कालरा ने सदर थाने में रोझा निवासी अनिल कुमार, अनिल की पत्नी माया, फूलदेसर निवासी मनीष पुत्र महेंद्र विश्नोई, हनुमानगढ़ निवासी मनीष सेठी, रोझा निवासी शंकर नाई पुत्र कालूराम नाई और गंगानगर निवासी तेज भाटी उर्फ ​​तेजाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। Bikaner News 

प्रार्थी ने बताया कि नवंबर 2024 में आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए आवेदन किया था। लोन स्वीकृत होने पर उन्होंने जो मकान दिखाया, वह किसी और का था। जब आरोपी लोन नहीं चुका पाए, तो आवेदक की कंपनी ने मकान की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। 

प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने किसी अन्य व्यक्ति के मकान की फोटो दिखाकर 12 लाख रुपए का लोन ले लिया और पैसे नहीं चुकाए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई शिवकुमार को सौंपी। Bikaner News