Bikaner News: शादी का झांसा देखर ठगे रुपये, 4 आरोपियों पर केस दर्ज, नोखा थाने क्षेत्र का मामला 

 

Bikaner News: शादी का झूठा वादा करके पैसे ठगने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला लखारा शिव मंदिर के पास रहने वाले कमल लखारा ने पूनम बेटे भूप राम, निवासी पंजाब, मालचंद बेटे फरसाराम, निवासी लखारा शिव मंदिर, नीतू पत्नी मालचंद और भूप राम, निवासी पंजाब के खिलाफ दर्ज कराया है। 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने धोखे और धोखाधड़ी से शादी का झांसा देकर उसके साथ ठगी की। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच ASI जेठाराम को सौंपी गई है। Bikaner News