Bikaner News: बीकेईएसएल ने लॉन्च किए 2 और हेल्पलाइन नंबर 

 

Bikaner News: CESC राजस्थान ने बीकानेर शहर में कंज्यूमर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए दो और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कंज्यूमर्स इन नंबरों पर बिजली से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। कंपनी ने कॉल लाइन की संख्या भी 50 बढ़ाकर 250 कर दी है।

CESC राजस्थान के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि मौजूदा हेल्पलाइन नंबर 0141-3532000 के अलावा, कंपनी ने दो नए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं: 1912 और 18003301912। कंज्यूमर्स BKESL एरिया में किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से इन नंबरों पर 24 घंटे कॉल करके बिजली से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं और समाधान मांग सकते हैं। स्पोक्सपर्सन ने बताया कि *1912* एक आसान नंबर है। Bikaner News

कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि दो टोल-फ्री नंबर, 18002001912, पहले से ही चालू हैं। अब, चार हेल्पलाइन नंबर होने से कंज्यूमर्स को अपनी शिकायतें दर्ज कराने में आसानी होगी। Bikaner News