Bikaner News: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को लूटा, नगदी छीनकर हुए फरार, सेटेलाइट हॉस्पिटल के पास का मामला 

पुलिस खंगाल रही CCTV 

 

Bikaner News: नयाशहर पुलिस स्टेशन एरिया में एक युवक के साथ लूट की गंभीर घटना हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक सुबह 5 बजे काम पर जा रहा था, तभी सैटेलाइट हॉस्पिटल के पास अनजान युवकों ने उसका रास्ता रोककर उससे कैश छीन लिया। घटना के बाद युवक किसी तरह भाग निकला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के एरिया से CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम बनाई है। 

पीड़ित का कहना है कि दो से तीन अपराधी बाइक पर आए और अचानक उस पर हमला कर दिया, वारदात को अंजाम दिया और भाग गए। इस एरिया में आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, इस एरिया में अपराधियों का जमावड़ा रहता है। रात में यहां नशा भी खूब मिलता है। नशे की वजह से ही लूट की ये घटनाएं होती हैं। 

लगातार हो रही लूट और स्नैचिंग की घटनाओं से इस एरिया में रहने वालों के साथ-साथ राहगीरों में भी डर का माहौल है। इस घटना को लेकर लोकल लोगों में गुस्सा है और वे देर रात पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना को सुलझा लिया जाएगा। Bikaner News