Bikaner News: बीछवाल इलाके में खुला बंदी शिविर से दंडित बंदी हुआ फरार, तलाश में पुलिस

 

Bikaner News: बिछवाल क्षेत्र में खुले बंदी शिविर से एक सजायाफ्ता कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। घटना 17 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे की है। मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह ने बिछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के अनुसार, खुले बंदी शिविर में सजा काट रहा पेमासर निवासी सजायाफ्ता कैदी जयकरण उर्फ ​​जयराम सुबह की हाजिरी के समय मौजूद नहीं था। जांच में पता चला कि वह शिविर से फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कैदी की तलाश शुरू कर दी है। Bikaner News