Bikaner New Road: बीकानेर के इन इलाकों में सफर होगा सुहाना, 90 करोड़ में बनेंगी 67KM लंबी नई डबल लेन रोड
जाने डिटेल्स
Jul 23, 2025, 08:31 IST
Bikaner New Road: बीकानेर जिलें के वासियों के लिए राहत की खबर आई हैं। बीकानेर जिलें में भारी जाम से लोगों को बहुत परेशानी होती थी जिसके कारण यात्री सही समय पर आपने काम पर नहीं पहुँच पाते थे। इस परेशानी को देख केन्द्रीय सरकार ने बीकानेर जिलें को नई 70 किलोमीटर लंबी सड़क की मंजूरी दे दी हैं। इस सड़क पर टोटल खर्चा 90 करोड़ आएगा जिसका बजट सरकार ने पास कर दिया हैं, इस मिली बड़ी राशि के चलते बीकानेर जिलें में डबल लाइन सड़क बनाई जाएगी।
सांसद ने बताया कि खारड़ा से राजपुरा, पूनरासर, सेरूणा, देराजसर, सूडसर, सांवतसर, लिखमीसर, राजेडू तक 66.90 किलोमीटर डबल लेन सड़क बनाई जाएगी। सांसद ने बताया कि करीब 70 किलोमीटर लम्बी ड्यूल लेन एमडीआर सड़क के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 8987.56 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। 10 से अधिक गांव सीधे तौर पर जुड़ेंगे विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि डबल लेन एमडीआर सड़क बनने से करीब 10 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
इस सड़क के बनने से 10 से अधिक गांव सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे और ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। सांसद ताराचंद सारस्वत ने सड़क स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।सांसद ने कहा कि सड़क बनने के बाद कई गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी मिली है। इस सड़क के बनने से किसानों, उद्यमियों, युवाओं सहित अन्य सभी को फायदा होगा।
डबल लेन सड़क बनने से यातायात बाधित नहीं होगा। आमतौर पर जब बारिश होती है तो इन सड़कों पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क संकरी होने के कारण वाहनों को बाहर लाना पड़ता है। अब लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी और यातायात में सुविधा मिलेगी। Bikaner New Road :