Movie prime

Bikaner: दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक, अधिकारीयों को मिले ये निर्देश

 
bikaner news

Bikaner: दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को कलेक्टिव सभागार में एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं आयोजक संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जुलूस मार्ग सहित जुलूस मार्ग की समुचित व्यवस्था, विधि-व्यवस्था एवं स्वास्थ्य संबंधी नियम, अग्निशमन, स्ट्रीट लाइटिंग, सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति एवं चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बीकानेर दशहरा समिति 2 अक्टूबर को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में रावण दहन समारोह का आयोजन करेगी, जबकि श्री राम लक्ष्मण दशहरा समिति पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में रावण दहन समारोह का आयोजन करेगी तथा धरणीधर दशहरा समिति धरणीधर मैदान में जुलूस का आयोजन करेगी। bikaner

बीकानेर दशहरा समिति एवं श्री राम लक्ष्मण दशहरा समिति के सदस्यों ने बताया कि दोनों समितियाँ जुलूस का आयोजन करेंगी। एडीएम परिषद ने अनुरोध किया कि जल्द से जल्द रूट मैप प्रकाशित किए जाएँ ताकि सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर की जा सकें। प्रत्येक स्थान पर पुलिस बल तैनात करने, सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने, कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने और नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए। bikaner

कार्यक्रम स्थल पर प्रभावी प्रवेश और निकास व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, पॉलिटेक्निक और धरणीधर स्टेडियम में जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त किए जाएँगे, जो सभी तैयारियों की निगरानी करेंगे। तीन मुख्य आयोजनों के अलावा अन्य आयोजनों की भी जानकारी दी जाए।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम बीकानेर सुश्री महिमा कसाना, बीकानेर दशहरा समिति से श्री सुनील झाम्ब, श्री अरविंद मिढ़ा, श्री वीरेंद्र चावला, श्री सुभाष मित्तल, श्री राम लक्ष्मण दशहरा समिति से श्री सुभाष भोला, श्री गिरीशचंद्र खत्री, श्री राम अरोड़ा, श्री मनीष सागर, धरणीधर दशहरा समिति से श्री किशोर आचार्य, श्री कैलाश भार्गव और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। bikaner