Bikaner: महिला के बैग से सोने की राखी और 10 हजार रुपये चोरी
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Jul 29, 2025, 16:42 IST
Bikaner: शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। जुलाई में कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के पास एक महिला के बैग से सोने की राखी और 10,000 रुपये की नकदी की चोरी हो गई।
पीड़िता अनुराधा सुथार ने बताया कि वह पानी पीने के लिए मौके पर रुकी थीं। उनका ई-स्कूटर पास ही खड़ा था। जब वह पानी पीकर लौटीं, तो बैग से सोने की अंगूठी और नकदी गायब थी।
महिला ने तुरंत कोतवाली थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले की जाँच हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार को सौंप दी गई है।