Bikaner: गणेश महोत्सव का श्री नवलेश्वर मठ में हुआ शुभारंभ, 10 दिन तक चलेगा भव्य आयोजन
Bikaner: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, श्री नवलेश्वर मठ सिद्धपीठ के अधिष्ठाता श्री विवेक नाथ जी बगेची के पावन सान्निध्य में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विशेष पंचामृत अभिषेक एवं पूजा-अर्चना के साथ गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह धार्मिक अनुष्ठान अनंत चौदस (10 दिन) तक प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भागीदारी के साथ जारी रहेगा।
पूज्य श्री श्री योगी शिव सत्यनाथ जी महाराज के पावन सान्निध्य में मनाए गए इस पावन अवसर पर, श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से "ॐ गं गणपतये नमः" मंत्र का जाप किया, जिससे वातावरण दिव्यता और भक्ति से भर गया।
पूजा स्थल को आकर्षक पुष्प सज्जा और रोशनी से सजाया गया था। प्रतिदिन विशेष आरती, भजन कीर्तन, प्रसाद वितरण और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी आस्था व्यक्त की। श्री नवलेश्वर मठ के सेवादार नंदकिशोर गहलोत ने कहा कि इस आयोजन से श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक ऊर्जा, सामूहिक सद्भाव और सकारात्मकता का संचार होगा।