Movie prime

Bikaner: जलभराव मुक्त होगा शहर, 10.50 करोड़ की लागत से बनेंगे नए नाले

 
BIKANER NEWS

Bikaner: बीकानेर में नगर निगम रोड लंबे समय से सबसे ज्यादा जलभराव वाला इलाका रहा है। अब धोलामारू और कलेक्ट्रेट परिसर भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। बारिश के मौसम में ये तीनों इलाके पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर देते हैं। अगले साल लोगों को इस समस्या से बचाने के लिए नगर निगम ने योजना बनाकर काम शुरू कर दिया है। 

डीएमएफटी से मिले 10.50 करोड़ रुपए से इन तीनों जगहों पर नालों का निर्माण किया जाएगा। दरअसल, बीकानेर में 27 बड़े जलभराव वाले इलाके हैं। वल्लभ गार्डन और खुड़खुड़ा नाला ऐसे इलाके हैं जिनमें बड़े सुधार की जरूरत है। इन इलाकों के लिए 59 करोड़ रुपए पहले ही मंजूर हो चुके हैं और टेंडर भी जारी हो चुके हैं। हालांकि, नगर निगम रोड, कलेक्ट्रेट परिसर के सामने और धोलामारू में जलभराव एक बड़ी समस्या बन गया है। इसके समाधान के लिए कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने डीएमएफटी से निगम को 10.50 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। Bikaner

निगम, निगम रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक पंपिंग स्टेशन बनाएगा, जिसका पानी सीधे कीर्ति स्तंभ जंक्शन नाले में जाएगा। ढोलामारू के सामने एक छोटा नाला बनाया जाएगा, जो पीबीएम नाले से जुड़ेगा। इसी तरह, कलेक्टर कार्यालय से एक छोटा नाला बनाया जाएगा, जो सर्किट हाउस के पास वाले नाले से जुड़ेगा। इससे इन तीनों इलाकों से बारिश का पानी तेज़ी से निकल सकेगा। Bikaner