Movie prime

Bikaner: राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटी ने जीता Gold Medal 

 
BIKANER NEWS

Bikaner: बीकानेर की बेटी शोभा कच्छावा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उदयपुर में आयोजित छठी राज्य योगासन प्रतियोगिता 2025 के सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। 

इस उपलब्धि ने बीकानेर को योग जगत में एक बड़ी सफलता दिलाई है। शोभा कच्छावा ने यह सफलता योग प्रशिक्षक अभिषेक कच्छावा के मार्गदर्शन में निरंतर प्रशिक्षण की बदौलत हासिल की। ​​

प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल बीकानेर बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया। Bikaner

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक पतंजलि भवानी शंकर सांखला, नेचर योग एवं बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी ग्रुप के योग गुरु अजय स्वामी, तथा ओम प्रकाश राठी, राम चांडक और नंद किशोर गहलोत ने शोभा कच्छावा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।