Bikaner: नापासर–गुसाईसर रोड पर हादसा, सड़क पर अचानक आया जानवर, 22 वर्षीय युवक की मौत
Bikaner: नापासर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। युवक साइकिल चला रहा था तभी सड़क पर एक जानवर से टकरा गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना रविवार रात करीब 10 बजे हुई। यह दुखद हादसा नापासर-गुसाईसर हाईवे पर हुआ। सिंथल निवासी 22 वर्षीय गोपी नायक साइकिल से नापासर से गुसाईसर जा रहा था।
इसी दौरान अचानक सड़क पर एक जानवर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गिरते ही युवक बेहोश हो गया। राहगीरों ने उसे पकड़ लिया, लेकिन उसे होश नहीं आया। पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही नापासर थाने के सहायक अधीक्षक कविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को नापासर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को नापासर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।