Bikaner News: कोलायत में अवैध बजरी खनन पर बड़ा एक्शन, एक खेत पर लगाया ₹16.85 करोड़ का जुर्माना
अभी और भी ऐसे खेतों में खनन जारी
Bikaner News: श्रीकोलायत में अवैध रूप से बजरी निकालने वालों पर अब प्रशासन की सख्ती दिखाई देने लगी है। राजस्व एवं खान विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बजरी निकालने वालों पर 16850000 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही मनमानी रॉयल्टी वसूली के कारण बजरी न केवल महंगी हो गई है, बल्कि बाजार में मिलना भी मुश्किल हो गया है।
खनिज अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को कोलायत तहसील के हाड़ला भाटियान क्षेत्र में खातेदारी भूमि पर अवैध बजरी खनन की सूचना मिली थी। Bikaner News
इस संबंध में खनिज विभाग के तकनीशियन रमेश गहलोत, खनन अधिशासी संतोष डूडी एवं हल्का पटवारी हाड़ला भाटियान विरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से संबंधित क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। मौके पर हल्का पटवारी ने बताया कि उक्त भूमि खातेदारी भूमि है, जिसके खातेदार जगमाल सिंह, छैलू सिंह एवं नारायणी कंवर हैं।
खनिज विभाग ने इस भूमि पर खनन के लिए कोई परमिट जारी नहीं किया है। इसलिए, बजरी खनन को अवैध मानते हुए, खाताधारकों के विरुद्ध 280,800 टन खनिज बजरी की ज़ब्ती का वारंट जारी किया गया और उन पर 16.85 मिलियन रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुरोहित ने बताया कि विभाग अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगा।
एक ही खेत पर कार्रवाई, ऐसे कई खेत
खान एवं राजस्व विभाग ने एक ही खेत पर काम करने के लिए 16 मिलियन रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि वास्तव में अकेले कोलायत में ही ऐसे दर्जनों खेत हैं। इन खेतों से अवैध रूप से बजरी निकाली जा रही है। पिछले कुछ वर्षों से इन खेतों से अवैध रूप से बजरी निकाली जा रही है। Bikaner News