बीकानेर जिले में ANTF की बड़ी कार्रवाई, 30 ग्राम एमडी ड्रग, अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

जाने विस्तार से 

 

Bikaner News: एएनटीएफ बीकानेर को जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 30 ग्राम एमडी और भारी मात्रा में अवैध भारतीय व विदेशी शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एएनटीएफ बीकानेर प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में जसरासर पुलिस टीम के सहयोग से की गई। पुलिस ने आरोपी मामराज को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था। छापेमारी के दौरान एमडी, भारतीय व विदेशी शराब की बोतलें व कैन बरामद की गईं। Bikaner News

पुलिस ने जब्त माल को सील कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएनटीएफ प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहा अभियान जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Bikaner News