Movie prime

Bikaner: फिर हुई चाकूबाजी, 3 युवक घायल, गंगाशहर थाना क्षेत्र का मामला

 
bikaner

Bikaner: गंगाशहर थाने में रविवार को तीन लोगों को चाकू मार दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घड़सीसर में सुशवाणी मील से पहले हाईवे 7 पर दो गिरोहों के बीच जमकर मारपीट हुई। तीन युवकों को चाकू मारा गया, जिनमें मनमोहन के शरीर में तीन बार चाकू मारा गया। 

अशोक और नीरज को भी चाकू मारा गया। घाव गहरे होने और कई जगहों से खून बहने के कारण उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। 

देर रात तक पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली। Bikaner