Bikaner Crime: रेलवे स्टेशन से आ रहे युवक से हुई छीना-झपटी, सोने की बाली ले उड़े चोर, केस दर्ज
Aug 8, 2025, 17:19 IST
Bikaner Crime: भाई को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर लौट रहे एक युवक का अपहरण कर उसका सामान जब्त कर उसे हिरासत में लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिव मंदिर बंगला नगर निवासी अनुराग सोनी ने नयाशहर थाने में सलमान गौरी व जहीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 7 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे अपने भाई को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर लौट रहा था। इस दौरान रामनाथ सदन गली में आरोपियों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसकी जेबों की तलाशी ली। जेब में कुछ नहीं मिलने पर आरोपियों ने ईंट निकालकर उसे धमकाया।
इसके बाद आरोपियों ने उसकी करीब 4 ग्राम वजन की दो सोने की बालियां जबरन छीन लीं। शिकायत रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल श्रवण सिंह को सौंपी गई है।