राजस्थान के बीकानेर समेत इन जिलों में लू के साथ आंधी और बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 
Today Mausam update: देशभर में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी लोग काफी परेशान हो चुके है राजस्थान में इस बार रिकार्डतोड़ गर्मी पड़ रही है राजस्थान के कुछ जिलों में शुक्रवार को आंधी और बारिश ने कुछ हद तक लोगों राहत मिली है पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राजस्थान के श्रीगंगानगर में सर्वाधिक तापमान 49.4°C दर्ज किया गया, जो दशकों बाद की सबसे ज्यादा गर्मी है. जोधपुर, बीकानेर संभाग में दोपहर तक हीटवेव का दौर जारी रहने व दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन, अंधड़ और हल्की बारिश होने की संभावना है। IMD ने जारी किया हिटवेव और बारिश का अलर्ट राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. जून माह के बीते सात दिन से गर्मी के तेवर तीखे रहे, लेकिन शुक्रवार को मौसम में बदलाव के चलते शाम को कई जिलों में गर्मी से राहत मिली. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित था और दोपहर में सड़कें सूनी नजर आ रही थी. गर्मी के चलते न्यूनतम तापमान का पारा भी चढा हुआ था. लेकिन, शुक्रवार को राज्य में दोपहर तक गर्मी का असर रहा, उसके बाद कई जिलों में आंधी और बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई. हवा और बारिश से कई दिनों से चल रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अब आगामी दिनों में गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. इसके अलावा दोपहर के समय कहीं-कहीं पर ऊष्ण लहर तथा ऊष्ण रात्रि दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 14 जून 1934 को इससे पहले इतनी भयंकर गर्मी पड़ी थी. इसके अलावा न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 30 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.   राजस्थान के इन जिलों में रहा सर्वाधिक तापमान मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 43.8 डिग्री, अलवर 44.5 डिग्री, जयपुर में 44.5 डिग्री, सीकर में 43.5 डिग्री, कोटा में 44.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.9 डिग्री, बाड़मेर में 46.2 डिग्री, जैसलमेर में 46.9 डिग्री, जोधपुर में 46.3 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, चूरू में 47.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 49.4 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राज्यों के इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 30.3 डिग्री, अलवर में 31.4 डिग्री, जयपुर में 33.6 डिग्री, सीकर में 27.5 डिग्री, कोटा में 33.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 31.7 डिग्री, बाड़मेर 30.4 डिग्री, जैसलमेर में 29.6 डिग्री, जोधपुर में 30.5 डिग्री, बीकानेर में 32.0 डिग्री, चूरू में 30.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 32.3 डिग्री और माउंट आबू में 20.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राजस्थान के इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट   मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय है. आगामी दिनों में मानसून आगे बढ़‌ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है. विभाग के अनुसार आज उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर संभाग में दोपहर तक हीटवेव का दौर जारी रहने व दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन, अंधड़ (50-60Kmph) व हल्की बारिश होने की संभावना है. आपको बता दें कि मानसून पूर्व की आंधी-बारिश की गतिविधियों में 15 जून से और बढ़ोतरी होने तथा तापमान में और 2-4 डिग्री गिरावट होने से हीटवेव से उसे राहत मिलने की प्रबल संभावना है.