भीनासर के नखत बन्ना मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन
Oct 7, 2024, 21:51 IST
बीकानेर। भीनासर स्थित श्री नखत बन्ना मंदिर गौरक्ष धोरे पर 8 अक्टूबर शाम 8:00 बजे जागरण का आयोजन किया जाएगा। गौरक्ष सेवा समिति के योगी रामनाथजी महाराज ने बताया कि हर माह की पंचमी को जागरण लगाया जाता है। जागरण में स्थानीय व बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।