बीकानेर: रिहायशी मकान में सेंधमारी, नगदी और गहने चोरी, मामला दर्ज
Mar 21, 2025, 16:26 IST
बीकानेर। रिहायशी मकान में सेंध लगाकर नगदी व सोने-चांदी के गहने चोरी के मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोलायत थाना के गुडा निवासी आसुसिंह पुत्र चुन्नीसिंह राजपुत ने थाना में लिखित परिवाद दिया की मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा उनके मकान में रात्रि के समय सेंध लगाकर घर में रखी नगदी व सोने-चांदी के गहने चुरा लिये। पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रकरण में जांच कोलायत थाना के हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार कर रहे हैं।