बीकानेर में सनसनीखेज वारदात: घर के गेट पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, पत्थरबाजी भी की,मुकदमा दर्ज
Jun 14, 2025, 16:33 IST
बीकानेर। घर के गेट पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने और घर पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में धोबी तलाई निवासी रेहान खान ने उदित चौहान, मुसरत अली व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गली नंबर 4 धोबी तलाई 11 जून की रात को लगभग 2 बजे के आसपास की है।इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर पर आए। आरोपियों ने उसके घर के गेट पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी और घर पर पत्थर फेंके। परिवादी ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की नियत से आए थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।