बीकानेर। स्टेशन रोड पर राह चलते युवक से मोबाइल छीना, बाइक सवार बदमाश फरार
Jun 16, 2025, 16:25 IST
बीकानेर। बीकानेर शहर में पिछले काफी लंबे से छीनाझपटी की वारदाते हो रही है। राह चल रहे युवकों के मोबाइल छीनना या महिलाओं के गले से चैन छीनना जैसी घटनाएं हो रही है। इसी क्रम में रविवार रात्रि को कोटगेट थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक राह चलते युवक के साथ छीना झपटी की वारदात कर डाली। घटना स्टेशन रोड़, धोबी तलाई की गली नंबर आठ की है। गली नंबर 11 निवासी मोहम्मद मकसूद स्टेशन की तरफ से घर लौट रहा था। वह पैदल था, जब वह गली नंबर आठ से गुजर रहा था, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाश उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। मोबाइल उसकी शर्ट की जेब में था। मकसूद ने कोटगेट पुलिस को मामले की सूचना दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।