बीकानेर। गाड़ी रोककर जातिसूचक गालियां देने और हवाई फायर करने का मामला दर्ज
Jun 16, 2025, 14:07 IST
न्यूज, बीकानेर। गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर धमकी देने और पिस्टल से फायर करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में बीकासर निवासी कमलचंद नायक ने श्रीनिवास, रामप्रसाद, अशोक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जाट हॉस्टल रोड़ रोड़ा पर 14 जून की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर गाड़ी रूकवाई। जिसके बाद आरोपियों ने उसे जाति सूचक गालियां निकाली और जान से मारने की धमकी । प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने पिस्टल से हवाई फायर कर डराया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।