बीकानेर। इंद्रा कॉलोनी में युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
Jun 16, 2025, 15:02 IST
बीकानेर। बीकानेर के इंद्रा कॉलोनी के गणेश चौक के पीछे वाली गली में रहने वाले 30 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस संबंध में उनके भाई विनय प्रताप सिंह ने बीछवाल पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, 14 जून 2025 को करण सिंह कुशाल मेहरा के घर पर बैठे थे। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें सीने में दर्द के साथ उल्टियां शुरू हो गईं। आनन-फानन में परिजन उन्हें पीबीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विनय प्रताप सिंह की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।