निर्जला एकादशी पर गर्मी से राहत के लिए युवाओं ने PBM परिसर में किया शीतल शरबत का वितरण
Jun 18, 2024, 22:29 IST
आज निर्जला एकादशी के मौके पर युवाओं द्वारा PBM परिसर में जनाना हॉस्पीटल व ट्रॉमा सेंटर के आगे ठण्डा बेला शर्बत का वितरण मरीजों व परिजनों के लिए किया गया। इस पावन कार्य का आयोजन जयकिशन सोनी (JK) व मदन गोपाल सोनी ( जिला कोषाध्यक्ष BJYM / युवा अध्यक्ष स्वर्णकार समाज बीकानेर) रमेश जी व्यास द्वारा किया गया। साथ में सहयोग लक्ष्मीनारायण सोनी , अजय गोपाल सोनी , मोहित सोनी , श्रीकिशन सोनी , अशोक सोनी , अंकित मारू, पीयूष सोनी , श्रीगोपाल , निखिल सोनी , मधुसूदन सोनी के द्वारा सेवा की गयी। मदनगोपाल सोनी ने बताया की युवाओ द्वारा किया गया ये प्रथम प्रयास हर साल अनवरत रहेगा इस बार 350 कैंपर शरबत की सेवा की गई है अगले वर्षा और ज्यादा मात्रा में सेवा करने का प्रयास रहेगा।