{"vars":{"id": "128079:4982"}}

राजस्थान के बुजुर्गों की बल्ले बल्ले, राजस्थान सरकार दे रही हर महीने इतनी पेंशन, कैसे मिलता है पेंशन योजना का लाभ? यहाँ जानें डीटेल में

 
Rajasthan Pension Scheme: राजस्थान सरकार ने वृद्धजनों के लिए वृद्धजन समान पेंशन योजना का सुभारम्भ किया जिसका लाभ राजस्थान के बुजुर्गों को खूब मिल रहा है। इससे अब बुजुर्ग किसी पर निर्भर नहीं है। वे सरकार की दी राशि से अपना जीवन खुशी से जी सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए जो प्रक्रिया होती है उसके बारे में जानकारी आज हम आपको देंगे। जरूरी बातें इस योजना का लाभ लेने के लिए आयु-सीमा तय की गई है। महिलाओं के लिए 55 साल से अधिक की आयु- सीमा तय की गई है। वहीं बात करें पुरूषों की तो उनकी आयु 58 साल से अधिक तय की गई है। इस योजना का लाभ वहीं लोग लें सकते हैं, जिनकी एनुअल इनकम 48 हजार रुपए से कम है। अगर आप सहरिया,कथौरी, खैरवा जाति के समुदाय से आते हैं, तो आपको बीपीएल, अंत्योदय, आस्था कार्ड जमा करना अनिवार्य होगा। साथ ही इन समुदाय के लोगों को सरकार की ओर से छूट दी जाती है। मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की आवेदन फीस 33 रूपए है । अगर आप इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं ,तो आप इसका पेमेंट करके लाभ पा सकते हैं। इसका पेमेंट ई-मित्र के माध्यम से किया जा सकता है। क्या लगेंगे दस्तावेज? इस योजना के लाभ पाने के लिए धारकों को सबसे पहले पासपोर्ट साइज फोटो। बैंक खाते की पासबुक का फोटो कॉपी होना अनिवार्य है। फिर खाता धारक का आधार कार्ड की कॉपी उसके पास होना अनिवार्य। सहरिया,कथौरी, खैरवा जाति के समुदाय के लोगों के पास बीपीएल, अंत्योदय, आस्था कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है। अप्लाई करने वाले लोगों को हर महीने 1 हजार रुपए की पेंशन की राशि दी जाएगी। कैसे करें आवेदन? आवेदन करने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री वृध्दजन समान पेंशन योजना के आफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin को विजिट करें। इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पेज https://sso.rajasthan.gov.in/register पर क्लिक करें। फिर आप SSO के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर लागिन करें। आपको एक रजिस्ट्रेशन पेज ऑप्शन के साथ दिखाई देगा। उसके आगे के प्रोसेस के लिए जन आधार या गूगल में से किसी एक ऑप्शन को चुनें । उसको बाद जन आधार नंबर को फिल करें। आपना नाम परिवार के मुखिया और अन्य सभी सदस्यों का नाम चुनें। लास्ट में रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए ओटीपी को दर्ज करें ।