{"vars":{"id": "128079:4982"}}

राजस्थान का लाल, कुपवाड़ा में हुआ शहीद, ऑपरेशन रक्षक का था हिस्सा, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी....

 

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के सपूत हवलदार इकबाल अली जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए। उन्होंने घाटी के कुपवाड़ा में हुए ऑपरेशन रक्षक में हिस्सा लिया था। उनका पार्थिव शरीर कल रात जिले के बगड़ स्थित उनके घर पहुँचा, जहाँ से आज, गुरुवार को अग्रसेन सर्किल से उनकी शहादत के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

हवलदार इकबाल अली ने ऑपरेशन रक्षक में भाग लिया था:
तिरंगा यात्रा के साथ लालपुर गाँव तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जहाँ शहीद को राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा। आपको बता दें कि जवान इकबाल अली जुलाई में 20 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। वह कुपवाड़ा में 21वीं ग्रेनेडियर रेजिमेंट में हवलदार के पद पर तैनात थे। मंगलवार को कुपवाड़ा में ऑपरेशन रक्षक के दौरान वह शहीद हो गए। Jhunjhunu News

पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा:
कुपवाड़ा से पहले, इकबाल खान कोलकाता के पानागढ़ में तैनात थे, जहाँ से कुछ दिन पहले ही उनकी तैनाती हुई थी। हवलदार इकबाल अली ने सोमवार को अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों से फ़ोन पर बात की। उनके परिवार में उनकी पत्नी नसीम बानो, उनकी बेटी मायरा और उनकी माँ जन्नत बानो शामिल हैं। हवलदार इकबाल अली 15 जनवरी, 2003 को भारतीय सेना की 21 ग्रेनेडियर्स में शामिल हुए थे। शहीद की शहादत पर पूरे इलाके में शोक है, लेकिन साथ ही अपने वीर सपूत पर गर्व भी है। Jhunjhunu News