{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Rajasthan Roadways ने शुरू की उज्जैन के लिए सीधी बस सेवा, खाटूश्याम होकर गुजरेगी रोजाना, जाने पूरा रूट 

ये रहेगा टाइमिंग 

 

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए धार्मिक स्थलों को सीधी शटल सेवा से जोड़ना शुरू कर दिया है। अब श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी और उज्जैन जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए निजी वाहनों या अन्य साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सीकर स्टेशन से उज्जैन, पुष्कर और सांवरियाजी के लिए प्रतिदिन चलने वाली बसों का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। सुबह के समय इन बसों के चलने से धार्मिक स्थलों पर जाने वाले यात्री दर्शन के बाद आसानी से और समय पर वापस लौट सकेंगे।

सीधी सेवा से वरिष्ठ श्रद्धालुओं को सीधा, सुरक्षित और किफायती परिवहन उपलब्ध होगा। स्टेशन प्रशासन ने 1 अक्टूबर से नई समय-सारिणी लागू होने के साथ ही चार नए रूटों पर बसें चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। गौरतलब है कि अब तक यात्रियों को जयपुर या अन्य प्रमुख शहरों से होकर इन स्थलों तक जाना पड़ता था। Rajasthan Roadways

राजस्थान रोडवेज इन रूटों पर बस सेवा संचालित करेगा:
सीकर रोडवेज स्टेशन से सुबह 6:30 बजे महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए बस सेवा शुरू होगी। यह बस सोयत, घोसला (मध्य प्रदेश) से जयपुर, कोटा, टोंक, बूंदी और झालावाड़ होते हुए खाटूश्यामजी होते हुए उज्जैन पहुँचेगी। खाटूश्यामजी के लिए सीधी सड़क सेवा उपलब्ध होने से मध्य प्रदेश के श्रद्धालु भी दर्शन कर सकेंगे।

इससे जिले में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय वाणिज्य और आतिथ्य सत्कार को भी लाभ होगा। दूसरी बस सीकर से सुबह 5:30 बजे लोसल होते हुए पुष्कर के लिए रवाना होगी। तीसरी बस सीकर से सुबह 7:00 बजे धोद, लोसल, कुचामन, रूपनगढ़ और किशनगढ़ होते हुए अजमेर के लिए रवाना होगी। वहीं, सीकर से सांवरियाजी के लिए प्रतिदिन एक बस चलेगी। Rajasthan Roadways

लाभ प्राप्त यात्री:
सीकर स्टेशन से चार नई बसें चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस महीने के अंत तक स्टेशन को 20 नई बसें आवंटित कर दी जाएँगी। इन रूटों पर एक अक्टूबर से लागू होने वाले शेड्यूल के अनुसार बसों का संचालन होगा। धार्मिक नगरी के लिए बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। -दीपक कुमावत, रोडवेज डिपो निदेशक
Rajasthan Roadways