{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Rajasthan News Train: Good News! राजस्थान के इस शहर से उज्जैन के लिए चली सीधी ट्रेन, इन लोगों को होगा फायदा 

जाने पूरा रूट 

 

Jodhpur News: राजस्थान के पाली वासी अब सीधे ट्रेन से उज्जैन में विराजे महाकाल के दर्शन करने जा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने जोधपुर के भगत की कोठी से हैदराबाद के काचीगुडा तक विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह पाली, अजमेर और भीलवाड़ा से होकर गुजरेगी। इस सेवा का उद्घाटन शनिवार को काचीगुडा स्टेशन से किया जाएगा। भगत की कोठी से ट्रेन सेवा 21 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि ट्रेन संख्या 07615, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) उद्घाटन विशेष ट्रेन सेवा शनिवार को शाम 5.30 बजे काचीगुडा से रवाना होगी और सोमवार को सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 07616, भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई को रात 10.30 बजे भगत की कोठी से रवाना हुई। Jodhpur News

इन स्टेशनों पर ठहरावः
उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा निजामाबाद, नांदेड, पूर्ना, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, ईटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सैहोर, मक्षी, उज्जैन (वाया भतेहाबाद चन्द्रावतीगंज), रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड व पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसके बाद नियमित गाडी संख्या 17605/17606, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर)- काचीगुडा प्रतिदिन संचालित रहेगी। Jodhpr News

यह समय होगाः
ट्रेन संख्या. 17605, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) 20 जुलाई से प्रतिदिन रात 11.50 बजे काचीगुडा से रवाना होगी और तीसरे दिन रात 8.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या. 17606, भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा दैनिक ट्रेन सेवा 22 जुलाई से प्रतिदिन रात 10.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 3.40 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।