{"vars":{"id": "128079:4982"}}

New Rail Project: राजस्थान से MP को जोड़ेगा ये नया रेल मार्ग, यहां बनेंगे 8 नए रेलवे स्टेशन 

DPR का काम हुआ पूरा, जाने विस्तार से 

 

New Rail Project: कोटा-रामगंजमंडी-भोपाल और कोटा-उज्जैन रेलवे लाइनों के निर्माण के बाद, कोटा रेल मंडल ने राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले कोटा-श्योपुर मार्ग पर सर्वेक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का काम पूरा कर लिया है। मार्ग स्वीकृत होते ही भूमि अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जबकि श्योपुर से ग्वालियर तक नैरो-गेज परिवर्तन का कार्य जोरों पर है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच नए रेल मार्ग (कोटा-श्योपुर-ग्वालियर) पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद, कोटा से श्योपुर होते हुए ग्वालियर तक संपर्क स्थापित हो जाएगा। पूरे मार्ग के विद्युतीकरण से ट्रेनें तेज़ गति से चल सकेंगी।

284 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन से तीनों जिलों के लाखों लोग लाभान्वित होंगे। कोटा, श्योपुर और ग्वालियर के बीच 284 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के माध्यम से तीनों जिलों के कई वंचित गाँव रेलवे से जुड़ जाएँगे। इस परियोजना के लिए लगभग 375 मिलियन रुपये की निवेश योजना तैयार कर रेल मंत्रालय को प्रस्तुत की गई है। स्वीकृत होने के बाद, कोटा से श्योपुर तक नई रेलवे लाइन के लिए 584 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। कोटा और श्योपुर के बीच लगभग 103 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। लगभग 180 किलोमीटर लंबी ब्रॉड-गेज लाइन बिछाने का कार्य भी प्रगति पर है, जो श्योपुर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर तक नैरो-गेज लाइन की जगह लेगी। New Rail Project

कोटा जिले में 8 स्टेशन
कोटा और श्योपुर के बीच लगभग 103 किलोमीटर क्षेत्र में बनने वाली प्रमुख रेलवे लाइन पर कोटा जिले में आठ स्टेशन बनाए जाएँगे: पीपल्दा, गणेशगंज, दोस्तपुरा, बड़ौद, उम्मेदपुरा और सुल्तानपुर। इस रेलवे लाइन पर दीगोद और मोतीपुरा चौकी पहले से ही स्टेशन हैं। कोटा से श्रीमाधोपुर तक एक स्टेशन पहले से ही मौजूद है। ऐसे में, श्योपुर के लिए ट्रेन श्रीमाधोपुर होते हुए चलेगी। New Rail Project

डीपीआर तैयार कर रेल मंत्रालय को सौंपी गई
कोटा-श्योपुर रेल लाइन परियोजना का अध्ययन करने के बाद, डीपीआर तैयार कर रेल मंत्रालय को सौंपी गई है। परियोजना स्वीकृत होते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इससे कोटा से श्योपुर होते हुए ग्वालियर तक कनेक्टिविटी मिलेगी।
सौरभ जैन, अतिरिक्त उप महाप्रबंधक, कोटा रेल मंडल New Rail Project