Rajasthan के उदयपुर में बड़ा हादसा, बायडी नदी में कार गिरने से 2 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1 लापता....
Rajasthan News: उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक गंभीर हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, खेरवाड़ा उपखंड के बायडी गाँव के पास रात करीब 9:00 बजे एक कार अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।
वाहन में पाँच लोग सवार थे। हादसे के दौरान, दो लोग कार की खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन तीन लोग अंदर ही फंस गए।
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची:
सूचना मिलने पर प्रशासनिक और बचाव दल ने हस्तक्षेप किया। राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग और एसडीआरएफ की टीम दोपहर करीब 12:00 बजे घटनास्थल पर पहुँची। कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने कार को नदी से बाहर निकाला। इस दौरान कार में फंसे दो लोगों के शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिए गए। Rajasthan News
इनकी हुई मौत:
मृतकों की पहचान लव पटेल (पुत्र कांति लाल पटेल, निवासी बौडी) और ध्रुव पटेल (पुत्र कैलाश पटेल, निवासी लकोड़ा) के रूप में हुई है। एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। घटना के बाद गाँव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।
बचाव अभियान में निम्नलिखित लोग शामिल हुए:
नागरिक सुरक्षा विभाग के चालक प्रकाश राठौड़; गोताखोर मनोज, विपुल, भवानी शंकर, विजय नकवाल और दिनेश गमेती; और नाव संचालक कैलाश मेनारिया। खेरवाड़ा पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच गए। Rajasthan News