{"vars":{"id": "128079:4982"}}

Khatu Shyam Mela: खाटू श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला आज से शुरू, 24 घंटे होंगे दर्शन, VIP दर्शन हुए बंद 

जाने क्या है खासियत

 

Khatu Shyam Mela: बाबा श्याम (खाटू श्याम) आज (मंगलवार) से सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को अपना दो दिवसीय मेला मना रहे हैं। इसका समापन कल एकादशी पर खीर चूर्मा के भोग के साथ होगा। आज 5 लाख से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। रिंगस से खाटू धाम तक केवल श्याम भक्त ही दिखाई देते हैं।  दो दिन तक कोई वीआईपी दर्शन नहीं होगा।

बाबा का हरियाली श्रृंगार किया गया
शुक्ल पक्ष की एकादशी पर श्री श्याम मंदिर समिति ने सावन महीने की हरियाली की तरह बाबा श्याम की भव्य सजावट की है। हरियाली में बाबा के दर्शन करने से भक्तों के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। बाबा श्याम के भक्तों की यही आस्था है। रिंगस रेलवे स्टेशन पर श्याम भक्तों की भारी भीड़ है, सभी ट्रेनें खचाखच भरी आ रही हैं।  रेलवे स्टेशन पर कोई फुटपाथ नहीं है। Khatu Shyam Mela

हर तरफ श्याम भक्त दिखाए दे रहे
रींगस से खाटू धाम तक 17 किलोमीटर की दूरी पर श्याम भक्त दिखाई देते हैं। हाथों में भगवा झंडे लिए और मुंह से बाबा श्याम का जय-जयकार करते हुए वे लगातार आगे बढ़ रहे हैं। श्री श्याम मंदिर समिति, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने श्याम भक्तों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।

मंदिर समिति के 300 से अधिक गार्ड तैनात
मंदिर समिति के 300 से अधिक गार्ड तैनात किए गए हैं। पुलिस प्रशासन भी दिन-रात श्याम भक्तों की सेवा और सुरक्षा में लगा हुआ है। उप-मंडल अधिकारी मोनिका सिमौर व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रही हैं। खाटू श्याम जी थानाधिकारी पवन चौबे और मंदिर समिति के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने सभी भक्तों से स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की है। 

सभी होटल और धर्मशालाएं भरी हुई 
रींगस से लेकर खाटू श्याम तक सभी गेस्ट हाउस, होटल और धर्मशालाएं श्याम भक्तों से भरी हुई हैं। हिंदुओं के लिए सावन महीने की एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। भक्तों का मानना है कि श्रावण महीने के दौरान एकादशी तिथि पर उपवास रखने से उनकी इच्छाएं पूरी होती हैं और उनकी परेशानियां दूर होती हैं। Khatu Shyam Mela